- लाठी- डंडों से बुजुर्ग को पीटकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची गांव में बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी है। बेटे ने 60 साल के पिता की लाठी, डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बाप, बेटे में शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ। इसके बाद बेटे ने पिता पर लाठियों से वार कर दिए। बेटे की लाठियों से पिता बुरी तरह घायल हो गया। पिता को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार सुबह पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 60 साल के जयसिंह की बेटे रोहित ने हत्या की है। बताया कि जयसिंह उसका बेटा रोहित दोनों शराब पार्टी कर रहे थे। तभी दोनों में झगड़ा हुआ है। इसके बाद मारपीट हुई।
इसमें जयसिंह घायल हो गए अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक जयसिंह की पत्नी पुष्पा ने हत्यारोपी बेटे रोहित पर एफआईआर दर्ज कराई है।