– हाईवे पर स्टंट करते युवक का भयानक हादसा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रफ्तार और दिखावे के जुनून ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। मेरठ-पौड़ी हाईवे से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में उसका यह रोमांच मौत को दावत देता नजर आता है।
बताया जा रहा है कि घटना भैंसा टोल प्लाजा के आसपास की है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक तेज रफ्तार बाइक की सीट पर खड़ा होकर संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। पीछे चल रहे उसके साथी उसे बार-बार सावधान भी कर रहे हैं, लेकिन वह चेतावनियों को नजरअंदाज करता है। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ता है और युवक तेज रफ्तार में सड़क पर जा गिरता है। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उठाया गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम यश बताया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब इस हाईवे पर स्टंटबाजी का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि कुछ सेकेंड की शोहरत के लिए की गई लापरवाही जिंदगी भर का दर्द दे सकती है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।


