– घने कोहरे के कारण हुआ भीषण हादसा, गंभीर हालत में घायल अस्पताल में भर्ती
सीतापुर। गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में शेरपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक अर्पित और हर्षित अपनी मां को कचनार गांव छोड़कर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। इसी दौरान शेरपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। प्राथमिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

