देश को आपकी कातिलाना गैंदबाजी पर नाज है। एशिया कप के फाइनल में श्री लंका के खिलाफ 21 रन पर छह विकेट लेकर सिराज ने तहलका मचा दिया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में तीन डिग्री की स्विंग करा कर चार विकेट लिए और श्री लंका को बैकफुट पर डाल दिया था।
सिराज की आउट स्विंग और इनस्विंग बॉलिंग ने श्री लंका के खतरनाक बल्लेबाजों को परेशानी में डाल कर श्री लंकाई खिलाडियों को 50 रन पर समेटने में मदद की। सिराज ने पहला ओवर मेडन फेंका था लेकिन दूसरे ओवर में चार विकेट लिए।
सिराज ने सबसे कम दो में चार विकेट लेने के श्री लंका के गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी की। चमिंडा ने 16 गेंद में चार विकेट लिए थे। टीम इंडिया में शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज को शामिल नही किया गया। उसकी जगह सिराज को लाया गया था। सिराज के रूप में टीम इंडिया को खतरनाक स्विंग गेंदबाज मिला है।
आने वाले वर्ल्ड कप में सिराज से लोगो की उम्मीदें बढ़ गई है। हार्दिक पांड्या ने भी तीन रन देकर तीन विकेट लेकर पारी को समेट दिया। सिराज की ये हमेशा याद रखने वाली पारी रिकॉर्ड बुक की शोभा बढ़ाएगी।