शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुभम करोति फाउंडेशन मेरठ के द्वारा आयोजित गीता ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ आज सूरजकुंड स्थित ऐतिहासिक बाबा मनोहर नाथ मंदिर के पावन प्रांगण में हुआ।
अपराह्न कथा के व्यास पूज्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज की महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक के पश्चात भव्य शोभायात्रा बैंक कॉलोनी, कल्याण नगर, मुरारीपुरम, कैलाशपुरी, नौचंदी मैदान, गांधी आश्रम, फूलबाग कॉलोनी एवं सूरजकुंड चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
युग निर्माण योजना मथुरा द्वारा प्रकाशित साहित्य, व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य महामंडलेश्वर माता नीलिमानंद जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं आशीर्वचन देकर किया।
पूज्य महाराज जी ने गीता जी के पांचवे अध्याय कर्म संन्यास योग पर प्रवचन करते हुए कहा की – गीता जी द्वारा श्रोता की रति, तृप्ति और संतुष्टि आत्मस्वरुप में हो जाती है। गीता ज्ञान यज्ञ वास्तव वर्तमान के समाज में अत्यंत ही दुर्लभ है। गीता जी की महिमा का गुणगान भारतीय ही नहीं पाश्चात्य दार्शनिकों द्वारा किया गया है।
गीता हमारे सर्वांगीण जीवन के विषयों को छूती है। सारा जगत गोचर है परन्तु जगत के अधिष्ठात्र कारण अगोचर है, उसे इंद्रियों के द्वारा नहीं प्राप्त किया जा सकता। व्यास पूजन खूबचंद सिंह एवं मनोज चौहान ने किया। ए.के.गौतम, खजान सिंह चौहान, सनी कश्यप आदि उपस्थित रहे।