शारदा न्यूज़, मेरठ। इस साल श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के 64 वर्ष पूरे हो रहे हैं। जबकि रामलीला मंचन की शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी। इससे एक दिन पहले श्री रामलीला कमेटी भगवान शंकर की विशाल शोभायात्रा के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी।
भगवान शंकर की बारात सदर की प्रमुख सड़कों से होते हुए मंचन स्थल पर समाप्त होगी। 14 तारीख को मंचय लीला अयोध्या पुरी भैंसाली मैदान पर शुरू होने के बाद 16 को सीता स्वयंबर, 17 को श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी। इसके बाद 24 अक्टूबर को विजय दशमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान रावण के 130 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। 25 तारीख को भरत मिलाप व भगवान श्री राम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन होगा।
– विख्यात अभिनेता निभाएंगे राम और रावण के किरदार
रामलीला के मंचन के लिए अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कला केंद्र दिल्ली के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।