शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रांति धरा एवं बाबा औघड़नाथ की पतित पावन नगरी में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद मेरठ महानगर की शोभायात्रा श्रीबालाजी मंदिर से महाआरती के उपरांत यात्रा नगर भ्रमण पर निकली।
यात्रा को प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह,बालाजी मंदिर के श्रीमहंत महेंद्र दास महाराज जी,गगोल तीर्थ के महंत शिवदास महाराज जी एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष छाया बहन ने भगवा पताका दिखाई। इस राम यात्रा में हजारो की संख्या में हिंदू समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एकत्र हुए। अनेकों स्थानों पर यात्रा का स्वागत हिंदू समाज ने पुष्प वर्षा कर किया एवं यात्रा में सहभागिता की। शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से चलकर दीवान पब्लिक स्कूल ,सदर बाजार,आबूलेन,बेगमपुल,भैसाली बस स्टैंड,भारत माता मंदिर,सदर थाने से निकल कर श्री बालाजी मंदिर पर वापस पहुंची।
इससे पूर्व मुख्य वक्ता छाया बहन ने अपने उद्बोधन में कहा यह भव्य राम यात्रा भगवान श्री राम के आदर्शो को समाज के समक्ष रखने हेतू निकली जा रही है,विश्व हिंदू परिषद समाज के समक्ष भगवान श्री राम के उस चरित्र को रखना चाहता है जिस चरित्र के बल पर राजा राम मयार्दा पुरुषोत्तम राम बने। जिस प्रकार अपनी वन यात्रा में श्री राम ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वनवासी,गिरवासी एवं शोषित लोगो बल पर रावण जैसे प्रतापी राक्षसो को बलहीन किया था,आज उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद इस यात्रा में समस्त हिन्दू समाज को साथ लेकर जातिवाद,भेदभाव एवं ऊँचनीच जैसी राक्षसी विचारधारा का अंत करने निकला है ।
समस्त हिंदू समाज के प्रयासों से भारत में पुन: रामराज्य आएगा,जिसके बाद एक नया गौरवशाली, शक्तिशाली, समृद्ध भारत पुन: विश्व का अगुआ बनेगा। आज हम भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव पर पुन: इस विश्व के कल्याण हेतु समर्पित होकर कार्य करेंगे ऐसा प्रण लेकर इस यात्रा को मंगलमय बनाने का प्रयास करेंगे ।
मुख्य रूप से क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी जी, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, प्रांत सह मंत्री अमित जिंदल, विभाग मंत्री निमेश वशिष्ठ, अवनीत बंसल, अनूप जी, हिमांशु शर्मा, राजीव गर्ग, पवन कश्यप, मनोज त्यागी उपस्थित रहे।