शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम उप्र के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में अगले माह पहले सप्ताह से दुकानें सजनी शुरू हो जाएंगी। इससे पहले नौचंदी मैदान में विकास कार्य होंगे। इसमें पटेल मंडप व दुकानों की रंगाई-पुताई से लेकर बिजली व्यवस्था सहित दुकानों के ठेके छोड़े जाएंगे। इसके लिए मेला कमेटी को चुनाव आयोग से लिखित अनुमति मिल गई है।
नौचंदी मेले का शुभारंभ प्रतिवर्ष होली के बाद दूसरे रविवार को होता है। इस बार भी निर्धारित दिवस पर ही प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभारंभ किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी थी। इसलिए मेले में अब तक दुकानें नहीं सज पाई थीं और अन्य व्यवस्थाएं भी नहीं हो सकी थीं। मेला कमेटी ने पटेल मंडप व दुकानों की रंगाई-पुताई, लाइट, झूलों और दुकानों के ठेके छोड़ने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति के लिए पत्र लिखे थे। अब चार जून को चुनाव आचार संहिता खत्म होने वाली है। इससे पहले ही आयोग ने अनुमति दे दी।