– स्कूटी से दुकान जा रहा था, कटी पतंग का मांझा गर्दन में फंसा।
अलीगढ़। चाइनीज मांझे से एक मीट दुकानदार की गर्दन कट गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार शाम उस वक्त हुई, जब वह स्कूटर से दुकान जा रहा था। तभी चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। उसने मांझे को हटाने की कोशिश की। इससे उसके हाथ और गर्दन से खून बहने लगा।
इसके बाद खून से लथपथ मीट दुकानदार सलमान वहीं गिर गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल सलमान को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जमालपुर पुल के ऊपर हुई।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के जमालपुर मौलाना आजाद नगर के रहने वाले वसीम ने कहा- मेरे भाई सलमान मीट की दुकान चलाते थे। मंगलवार शाम को लगभग 5-6 बजे के आसपास स्कूटी से दुकान जा रहे थे।
जमालपुर ओवरब्रिज से उतरते ही चाइनीज मांझा गर्दन में फंस गया। उसने हाथ से मांझे को निकालने की कोशिश की। जिससे उसकी हाथ की उंगलियां कट गईं। गर्दन और हाथ से खून निकलने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सलमान के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। सलमान की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
डॉक्टर ने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण सलमान के गर्दन की नसें कट गईं थी। मांझा गर्दन की हड्डी में फंस गया था। ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सीओ थर्ड सर्वम सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित मांझे के कारण युवक की गर्दन कट गई थी। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


