Home उत्तर प्रदेश Meerut आज धनतेरस पर इन स्मार्ट तरीके से करें खरीदारी

आज धनतेरस पर इन स्मार्ट तरीके से करें खरीदारी

0
  • धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने- चांदी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीदारी की है प्रथा
  • धनतेरस के उपलक्ष्य में बाजार में भारी भीड़ रहेगी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज धनतेरस है। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने-चांदी से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले सामान की खरीदारी की प्रथा है। आप भी धनतेरस पर खरीदारी को आज जरूर निकलेंगे। धनतेरस के उपलक्ष्य में बाजार में भारी भीड़ रहेगी। इसके चलते खरीदारी करने में जल्दबाजी रहती है।

कई बार हम गलत सामान खरीद लेते हैं या अधिक पैसे का भुगतान कर देते हैं। हम आपको आज की खरीदारी के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स दे रहे हैं, जिनको फॉलो कर न सिर्फ आप सही सामान की खरीदारी कर सकते हैं बल्कि पैसे की बचत भी कर पाएंगे। आइए जानते हैं धनतेरस 2024 पर खरीदारी के स्मार्ट तरीकों के बारे में।

धनतेरस की खरीदारी करने के लिए आप घर से बजट बनाकर ही निकलें। एक लिस्ट बना लें की आपको आज कौन-कौन सामान की खरीदारी करनी है। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप न​ सिर्फ जरूरी सामान ही खरीद पाएंगे बल्कि फिजूलखर्ची से बच जाएंगे।

धनतेरस त्योहार को देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो ने उपभोक्ताओं से सोने और चांदी की खरीदारी के लिए अधिक सर्तक रहने का आग्रह किया है। साथ ही हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदने की सलाह दी है। सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग में 3 चिह्न शामिल होते हैं, बीआईएस मानक चिह्न, कैरेट और उत्कृष्टता में सोने की शुद्धता और 6-अंकीय अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी कोड।

एचयूआईडी – हॉलमार्किंग यूनिक आईडी एक अद्वितीय 6-अंकीय अल्फान्यूमेरिक कोड है जो सोने के प्रत्येक आभूषण पर चिह्नित होता है।सोन के गहने खरीदने में हॉलमार्क को जरूर चेक करें।

मेकिंग चार्ज को लेकर मोलतोल जरूर करें

धनतेरस पर अगर आप सोने की ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो मेकिंग चार्ज को लेकर ज्वैलर्स से मोलतोल जरूर करें। कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 50% से 70% की छूट दे रहे हैं। मेकिंग चार्ज कम कराकर आप अच्छी बचत कर सकते हैं।

क्वालिटी का ध्यान रखें

धनतेरस पर मार्केट में काफी भीड़ होगी। दुकानदार अपनी सेल बढ़ाने के लिए बंपर डिस्काउंट का बोर्ड लगाकर रखेंगे। अगर आप आज खरीदारी करने जा रहे हैं तो सिर्फ डिस्काउंट देखकर ही खरीदारी न करें। क्वालिटी प्रोडक्ट का ख्याल रखें। आज थोड़े से पैसे की बचत में आपको बाद में पछताना होगा। किन चीजों की खरीदारी करना शुभ
धनतेरस की दिन मान्यता है कि सोना और चांदी, लक्ष्मी और गणेश की मुर्ती, पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, झाड़ू, गोमती चक्र और दिये खरीदना शुभ माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here