spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi NewsDelhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को झटका, 15 मई तक बढ़ी...

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को झटका, 15 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

-

  • मनीष सिसोदिया की 15 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत।

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को झटका लगा है। मामले से जुड़े सीबीआई के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है।

दिल्ली में स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट अगली सुनवाई 15 मई को करेगा। वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1787714050282967394

 

दरअसल, ED और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ED और CBI ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें AAP के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ED ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी के दावे पर AAP ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराया है और यह सब राजनीतिक बदले की भावना के तहत किया जा रहा है, लेकिन लोग हमारे साथ हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts