Home Maharashtra News महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा को झटका: भाजपा नेता राजन तेली ने...

महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा को झटका: भाजपा नेता राजन तेली ने दिया इस्तिफा, शिवसेना उद्धव गुट में होंगे शामिल

0

मुंबई– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बनाने में जुट गयी हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के तटीय सिंधु दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता राजन तेली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही राजन तेली के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की योजना है।

राजन तेली सावंत वाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी के प्रभारी थे। तेली ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 10 सालों में बीजेपी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे तथा उनके परिवार के पार्टी में शामिल होने के बाद से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राणे के बेटे निलेश के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की संभावनाओं संबंधी खबरों का हवाला देते हुए तेली ने कहा कि वह एक ही परिवार के सदस्यों को लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिए जाने के खिलाफ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here