Home न्यूज़ शिवसेना नेता ने असदुद्दीन को ललकारा !

शिवसेना नेता ने असदुद्दीन को ललकारा !

0
शिवसेना नेता ने असदुद्दीन को ललकारा !

मुंबई। असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 15 मिनट की बात दोहराकर विवादों में फंस गए हैं। ओवैसी के खिलाफ महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) के नेता हमलावर हैं। अभी अकटकट सुप्रीमो के खिलाफ शिवसेना के एक नेता ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही शिवसेना नेता राहुल कनाल ने असदुद्दीन ओवैसी को मिल लेने की खुली चुनौती दी है।

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने निर्वाचन आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने अकटकट नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोलापुर में भड़काऊ भाषण देने, हिंसा भड़काने, शांति भंग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। राहुल कनाल ने लेटर में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ ऋकफ दर्ज करने और लीगल एक्शन लेने की मांग की गई है।

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने असदुद्दीन ओवैसी को ललकारा भी है। सोशल मीडिया पर शिकायत का पत्र जारी करने के साथ उन्होंने लिखा- ‘शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा। महाराष्ट्र अभी जवाब देगा। महाराष्ट्र में गुंडागर्दी और जहर नहीं चलता है। असदुद्दीन ओवैसी कभी मिलते हैं बोलो। महाराष्ट्र की अभी मेहमाननवाजी देखो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here