Home उत्तर प्रदेश Shamli शामली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

शामली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

0
फोटो परिचय- मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस।

– तितरवाड़ा मार्ग पर मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम


शामली। शामली में कांधला थानाक्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है।
मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव डून्डू खेड़ा के तीतरवाड़ा मार्ग के निकट युवक का शव लहूलुहान हालात में मिला। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मृतक की शिनाख्त सन्नवर (21) निवासी गांव डून्डू खेड़ा के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार युवक मजदूरी करने का कार्य करता है। सुबह के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

घटना के संबंध में मृतक के भाई भूरा ने पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here