हथियार के बल पर बदमाश ने बैंक में की 40 लाख की लूट,
40 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे मार देगा या खुद मर जाएगा,
शामली। व्यस्तम क्षेत्र मोहल्ला धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश ने बड़ी लूट का अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर एक बदमाश ने दो तमंचों से आतंकित कर शाखा प्रबंधक और कैशियर को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक से फरार हो गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र में धीमानपुरा रेलवे फाटक के निकट स्थित एक्सिस बैंक में दोपहर करीब दो बजे एक युवक सीधे शाखा प्रबंधक नवीन जैन के कक्ष में पहुंचा। वहां वह करीब आधे घंटे तक रहा। उसने शाखा प्रबंधक को सुसाइड नोट दिखाते हुए कहा कि उस पर 40 लाख रुपये का कर्ज है। अगर उसने कर्ज नहीं चुकाया तो वह बर्बाद हो जाएगा।
उसने शाखा प्रबंधक को धमकी दी कि अगर उसे 40 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे मार देगा या खुद मर जाएगा। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कैशियर रोहित से अपने कक्ष में 40 लाख रुपये मंगवाए। बदमाश ने वह रकम अपने बैग में रख ली। इसके साथ ही बदमाश ने दो तमंचे निकालकर शाखा प्रबंधक व कैशियर पर तान दिए और हाथ ऊपर उठवाकर दोनों को बंधक बना लिया और उन्हें गेट तक ले गया। इसके बाद बैंक के बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
बैंक में 40 लाख रुपये की लूट की सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह शहर कोतवाली व आदर्श मंडी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसपी ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
शाखा प्रबंधक ने गार्ड को गोली चलाने से रोका: बैंक में कैश लाने व ले जाने की गाड़ी पर तैनात गार्ड बोबी निवासी गांव मन्ना माजरा ने बताया वह शाखा प्रबंधक के कक्ष के पीछे पानी पी रहे थे। पानी पीने के बाद जैसे ही वह वापस मुड़ा तो उसने देखा कि एक बदमाश ने अपने दोनों हाथ से तमंचा तान रखे थे और शाखा प्रबंधक व कैशियर हाथ ऊपर किए हुए खड़े थे।
यह देखकर उसने बदमाश की छाती पर बंदूक तान दी, लेकिन तभी शाखा प्रबंधक बोले कि गोली मत चलाना। इसके बाद बदमाश शाखा प्रबंधक व कैशियर को गेट तक ले गया। वह भी उनके पीछे था, लेकिन शाखा प्रबंधक ने गेट पर जाते ही उन्हें अंदर बैंक में जाने को कहा।