Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशShamliशामली: चौकी से 200 मीटर दूर पूरा मकान कर दिया तहस-नहस, पीड़ित...

शामली: चौकी से 200 मीटर दूर पूरा मकान कर दिया तहस-नहस, पीड़ित परिवार शादी में था, प्रधान और समर्थकों पर आरोप

– प्रधान और समर्थकों ने जेसीबी से तोड़ा घर।

शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मार्ग पर स्थित बलवा चौक के पास एक व्यक्ति का पूरा घर जेसीबी मशीनों से ढहा दिया गया। घटना के समय पीड़ित परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है और चौराहे पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। पीड़ित मोहम्मद हाशिम ने घटना का आरोप गांव के प्रधान नाथी और उसके आधा दर्जन परिजनों पर लगाया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार करीब एक साल पहले गांव बलवा से बलवा चौक पर बने इस मकान में रहने आया था। देर रात कुछ लोग आए और जेसीबी से उनका घर, दुकान और सारा सामान तोड़कर चले गए। आरोपी पीड़ित परिवार के घर से सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी उठा ले गए।

पीड़ित ने बताया कि ग्राम बलवा के प्रधान नाथी, उसके बेटे राजेश, अनुज और कांधला निवासी शाहिद, इमरान, बराला का नौशाद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग आए और उसके घर को तहस-नहस कर गए।

यह विवाद 2022 में खरीदी गई जमीन से जुड़ा है। पीड़ित ने यह जमीन प्रधान नाथी से 45 लाख रुपए में खरीदी थी। अब नेशनल हाईवे निकलने के बाद जमीन महंगी हो गई है, जिसके कारण प्रधान 20 लाख रुपए देकर जमीन वापस लेने का दबाव बना रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments