– ठंड की वजह से आठ जनवरी तक स्कूल हुए बंद।
– 10 से 12वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव,
– आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार जिले के सभी बोर्डों के नर्सरी से लेकर कक्षा नौवीं तक के स्कूल में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शीतलहर , घना कोहरा और गिरता तापमान छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। उन्होंने साफ कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कक्षा 10 से कक्षा 12 तक की क्लासेस सुचारू रूप से संचालित की जाएगी जिसका समय प्रात: 10.00 बजे से 03.00 बजे तक रहेगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिले में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह और रात के समय कोहरे का असर और बढ़ सकता है।

