Stock market: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच BSE सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.38 अंक चढ़कर 85,955.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 34.5 अंक की बढ़त के साथ 26,250.55 अंक पर रहा।
BSE सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने इस सप्ताह के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। सप्ताह के दौरान दोनों सूचकांकों ने कई बार उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया है।
घरेलू शेयर बाजार ने लगातार नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद आज शुक्रवार को कारोबार की सुस्त शुरुआत की. सप्ताह के अंतिम दिन शुरुआती सेशन में बाजार पर दबाव दिख रहा है, जिसके चलते कारोबार लगभग फ्लैट खुला।
बाजार खुलने से पहले मिले इस तरह के संकेत
घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज सप्ताह के अंतिम दिन भी तेजी बरकरार रह सकती है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 60 अंक के फायदे में 85,900 अंक के पास था, जबकि निफ्टी लगभग 30 अंक की तेजी में 26,250 अंक के करीब पहुंचा हुआ था. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 50 अंक के प्रीमियम के साथ 26,630 अंक के पास था।
इस सप्ताह बने लगातार नए रिकॉर्ड
घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह के दौरान लगातार नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया है। सप्ताह की शुरुआत ही बाजार ने नए उच्च स्तर के साथ की थी। कल गुरुवार को भी रिकॉर्ड बनने का सिलसिला बरकरार रहा। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 85,930.43 अंक का और निफ्टी ने 26,250.90 अंक का नया उच्च स्तर बनाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 666.25 अंक (0.78 फीसदी) की तेजी में 85,836.12 अंक पर और निफ्टी 211.90 अंक (0.81 फीसदी) के फायदे में 26,216.05 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में बनी हुई है तेजी
अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती में बंद हुए, वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.62 फीसदी की तेजी में बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.40 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 0.60 फीसदी की तेजी आई, एसएंडपी 500 ने कल 5,767.37 अंक का नया ऑल टाइम हाई बना दिया। आज शुक्रवार को एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है। जापान का निक्की 0.52 फीसदी की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स 0.23 फीसदी नुकसान में है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसदी और कोस्डैक 0.15 फीसदी के नकसान में है। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के बड़े शेयर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर करीब आधे शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती सेशन में आईटी शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। इंफोसिस सबसे ज्यादा करीब 2.60 फीसदी मजबूत है, टेक महिंद्रा भी ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी में है। एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में हैं। दूसरी ओर पावरग्रिड कॉरपोरेशन सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी, एलएंडटी करीब 2 फीसदी और भारती एयरटेल करीब 2 फीसदी लुढ़का हुआ है।