शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में मेरठ रोड स्थित एएस इंटर कॉलेज में शनिवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हरपाल के स्वागत से हुई, जिन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने की। इस दौरान जिला महामंत्री समीर चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक मंच पर उपस्थित रहे। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया, मतदाता सूची के अद्यतन, त्रुटियों को दूर करने तथा नए मतदाताओं के पंजीकरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों और पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने बताया कि लोगों को मतदाता सूची से जुड़ी सेवाएं सही और पारदर्शी तरीके से मिलें, इसके लिए टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में नीरज गोयल, सुधा चौहान, राजेंद्र चौहान, सुनील पोसवाल, सचिन कौशिक और सुभाष दीक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गोष्ठी एक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने का संकल्प लिया।


