Monday, April 21, 2025
HomeEducation Newsमेरठ: सीसीएसयू में बाबू जगजीवन राम पर विचार गोष्ठी आयोजित

मेरठ: सीसीएसयू में बाबू जगजीवन राम पर विचार गोष्ठी आयोजित


शारदा एक्सप्रेस मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं बाबू जगजीवन राम शोध पीठ के संयुक्त तत्वावधान में बाबू जगजीवन राम की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय राजनीति में बाबू जगजीवन राम का अवदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने बाबू जगजीवन राम के जीवन का विस्तृत परिचय देते हुए भारतीय राजनीति में योगदान को चिन्हांकित किया। आयुषी केतकर ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बाबू जगजीवन राम के नेतृत्व और भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए बाबू जगजीवन राम की राजनीतिक नेतृत्व कुशलता और उनकी प्रशासनिक क्षमताओं पर प्रकाश डाला।

कहा कि बाबू जगजीवन राम भारतीय राजनीति के ऐसे नायक हैं जिन्होंने लगभग आधी शताब्दी तक राजनीतिक नेतृत्व किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान ने की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा, आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आयुषी केतकर, सहायक आचार्य, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय रहीं।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. देवेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुनेश कुमार, सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग ने किया।

विभाग के सभी शिक्षकों डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. रवि कुमार, इशिता पांडेय एवं समस्त कर्मचारी गगन और पवन, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का सहयोग एवं उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments