– अपर नगरायुक्त ने गंगानगर की सड़क में गड़बड़ी की जांच की
मेरठ। गंगानगर ए-ब्लाक में दो दिन पहले बनी सड़क का हाल देखकर अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता देवेंद्र ने ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने बृहस्पतिवार को सड़क ठीक करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता पास होने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान होगा।
गंगानगर के ए-ब्लाक में नौ लाख की लागत से सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है। सड़क की सड़क की चौड़ाई कम होने की बात स्थानीय लोगों ने बताई है। चौड़ाई कम करने और घटिया सामग्री लगाने पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। समाचार पत्रों में इसका समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नगर निगम से मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने सड़क की जांच की। मुख्य अभियंता ने बताया कि ठेकेदार आकाशं गुप्ता द्वारा बुधवार रात में सड़क का दोबारा से निर्माण शुरू कर दिया है।
चौड़ाई और गुणवत्ता वाली सड़क बनने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। नगर निगम द्वारा लगातार निमार्णाधीन सड़कों की जांच करने का कार्य चल रहा है।
यह खबर भी पढ़िए-