– पत्नी के आशिक का दांतों से काटा गुप्तांग
कानपुर। बाबूपुरवा में शुक्रवार रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। तभी वहां प्रेमिका का पति आ गया। पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए पति ने प्रेमी को पकड़ लिया और दांतों से उसका गुप्तांग काट लिया। दर्द से कराहता युवक लहूलुहान हालत में बाबूपुरवा कोतवाली पहुंचा। यहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए हैलट भेजा।
मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक ने दो साल पहले बाबूपुरवा निवासी युवती से प्रेम विवाह किया है। वह पत्नी संग बाबूपुरवा में ही किराये के मकान रहता है। गुरुवार शाम वह जरूरी काम से बाहर गया था। जाते समय पत्नी से कहा था कि शुक्रवार सुबह लौटकर आएगा। देर रात वह अचानक घर पहुंचा, तो पड़ोस का एक युवक उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। उसे देखकर पति का आपा खो गया।
पत्नी को बुरा भला कहते हुए और युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पति ने युवक के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया। लहूलुहान युवक दर्द से कराहता हुआ थाने पहुंचा। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि उसे हैलट भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।