spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingऑपरेशन भेड़िया: 'लंगड़ा सरदार' से अभी भी खतरा बरकरार, भेड़िये के ट्रैप...

ऑपरेशन भेड़िया: ‘लंगड़ा सरदार’ से अभी भी खतरा बरकरार, भेड़िये के ट्रैप किये जाने की एक्सक्लूसिव पहली तस्वीर देखिए…

-

  • बहराइच में पकड़ा गया 5वां आदमखोर,
  • 6 भेडियों के झुंड में अब अकेला लंगड़ा सरदार बचा।

Bahraich: बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है। अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है।

भेड़िये को पकड़ने का देसी तरीका काम आ सकता है, जब पहली बार कैमरे की जद में भेड़िया आया, पगचिन्हों के सहारे जाल लगाकर भेड़िये को ट्रैप किया गया। ड्रोन की आवाज़ सुनकर भेड़िया चौकन्ना हो जाता था अब बहुत जल्द भेडियों का लंगड़ा सरदार पकड़ा जाएगा। 6 भेडियों के झुंड में अब अकेला लंगड़ा सरदार बचा। भेड़िये के ट्रैप किये जाने की एक्सक्लूसिव पहली तस्वीर देखिए-

 

 

वन अधिकारी के मुताबिक, ये छठा भेड़िया लंगड़ा और काफी खतरनाक है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है। वन अधिकारी के मुताबिक, ये छठा भेड़िया लंगड़ा. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मालूम हो कि भेड़िये अबतक आठ लोगों की जान ले चुके हैं और दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं।

बहराइच में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के महसी तहसील में चल रहे ‘ऑपरेशन भेड़िया’ अभियान के तहत मंगलवार को पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. यह अभियान छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है. झुंड ने जुलाई के मध्य से अब तक आठ लोगों की जान ले ली है और 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पांचवां आदमखोर भेड़िया हरभंसपुर गांव के पास घाघरा नदी के पास पकड़ा गया. उन्होंने कहा- “अब झुंड का आखिरी भेड़िया, जो लंगड़ा है, वही बचा है. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”

अजीत प्रताप सिंह के अनुसार, वन विभाग की टीम को सोमवार रात को इलाके में भेड़िये के पैरों के निशान मिले थे। रात में ऑपरेशन नहीं हो पाने के कारण सुबह वन विभाग की चार टीमें पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। भेड़िया भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी वन विभाग द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया, ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने भेड़िये को पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया।

छठा भेड़िया लंगड़ा है

वन विभाग की टीम ने 29 अगस्त को झुंड के चौथे भेड़िये को पकड़ लिया था। उसके बाद शेष भेड़िये सतर्क हो गए और तब से पकड़ से दूर हो गए. फिलहाल, अब वन विभाग की टीम शेष छठे भेड़िये की तलाश कर रही है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह लंगड़ा है और अपने ग्रुप का सरदार है।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जब तक लंगड़ा भेड़िया पकड़ा नहीं जाता, तब तक खतरा बना रहेगा, 17 जुलाई से चल रहे अभियान ‘ऑपरेशन भेड़िया’ का उद्देश्य बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 गांवों में आतंक मचाने वाले छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ना है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट (बहराइच) मोनिका रानी ने 2 सितंबर को बताया कि अब तक इन भेड़ियों के संदिग्ध हमलों में सात बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। इससे पहले बहराइच में भेड़ियों से लोगों को बचाने के लिए 200 पुलिसकर्मियों और देखकर ही मार गिराने वाले शूटरों को इन गांवों में तैनात किया गया था।

जहां बहराइच के डीएफओ इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं। इन गांवों में भेड़ियों की वजह से डर का ऐसा माहौल बना है कि लोग रात-रातभर जागकर गांव का पहरा दे रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts