Saturday, April 19, 2025
HomeJammu and Kashmir NewsJammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड के साथ दबोचे दो...

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड के साथ दबोचे दो आतंकी

  • सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,
  • पुंछ में सुरक्षाबल का तलाशी अभियान जारी है।

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है वह लोकल ही है, पुंछ में सुरक्षाबल का तलाशी अभियान जारी है। दोनों आतंकी स्थानीय बताये जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो ग्रेनेड बरामद किया है। ये दोनों हाइब्रिड आतंकवादी है। ये दिखने में तो सामान्य होते हैं, लेकिन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते हैं या उनकी सहायता करते हैं, जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।

सुरक्षाबल चला रहे अभियान: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ और राजौरी के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबल का तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरसाई टॉप इलाके के मोहरी शाहस्तर में पुलिस और सेना ने देर रात संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बल भी भेजा गया था।

इस दौरान जंगल की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी भी हुई थी, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है। वहीं जम्मू के व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने डोडा का दौरा कर सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इस जिले में हाल के दिनों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।

पुंछ से आतंकियों का हेल्पर हुआ गिरफ्तार: राजौरी जिले में तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शद्र शरीफ क्षेत्र के कुंदन और आसपास के गांवों में घेराबंदी कर गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) तड़के तलाशी अभियान शुरू किया था। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों का साथ देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था। सुरक्षा बलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments