Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसंजय जैन के यहां दूसरे दिन भी जारी रही सर्च

संजय जैन के यहां दूसरे दिन भी जारी रही सर्च

  • विश्वकर्मा ग्रुप के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से चल रही है आयकर विभाग का छापा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को भी विश्वकर्मा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी रही। शहर के प्रमुख बिल्डर कमल ठाकुर के यहां आयकर विभाग की टीम मंगलवार देर रात दस्तावेजों की जांच कर वापिस लौट गई। लेकिन कमल ठाकुर के पार्टनर कमला नगर निवासी संजय जैन के यहां अभी भी रेड की कार्रवाई चल रही है।

आयकर विभाग की टीम के अधिकारी बुधवार को जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। वहीं, सीए संजय जैन के पुत्र से भी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि, विश्वकर्मा ग्रुप के मेंबर्स के यहां छापेमारी को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। बावजूद इसके इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी लगातार जारी है।

दरअसल, मंगलवार को आयकर विभाग ने भाजपा नेता और व्यवासायी कमल ठाकुर समेत उनके अन्य पार्टनर के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान बीजेपी नेता के घर पर आयकर विभाग की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। इस दौरान सुरक्षाकर्मी से उलझते नजर आए। अचानक एक के बाद एक तीन स्थानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने टीपी नगर के शंभू नगर में शहर के बड़े बिल्डर्स में से एक व्यवसायी कमल ठाकुर के यहां छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने कमल ठाकुर के अलावा उनके पार्टनर प्रदीप गुप्ता और संजय जैन के घर पर भी छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक इन सभी ने एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया है।

संजय जैन के समधी के कारण आए निशाने पर चर्चा है कि संजय जैन के देहरादून निवासी कांग्रेस नेता और प्रोपर्टी डीलर राजीव जैन आयकर विभाग के निशाने पर आए। राजीव जैन की गोपनीय जांच के दौरान ही संजय जैन का नाम सामने आया और यहां से कमल ठाकुर और प्रदीप गुप्ता भी संंजय जैन के साझीदार होने के कारण आयकर विभाग की कार्रवाई की जद में आ गए।

सूत्रों की मानें तो कमल ठाकुर के यहां से आयकर विभाग को कुछ खामियां मिली हैं। रात में ही टीम यहां से वापस चली गई थी। लेकिन संजय जैन और देहरादून में राजीव जैन के यहां अभी भी आयकर विभाग की टीम सर्च कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों के यहां विभाग को काफी गड़बड़ मिल रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments