Saturday, August 2, 2025
HomeHealth newsरीढ़ की हडडी की टी0बी0 से पीडित मरीज की बचाई जान

रीढ़ की हडडी की टी0बी0 से पीडित मरीज की बचाई जान


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डाo वी डी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम मुरादपुर, सिम्भावली निवासी 24 वर्षीय महिला दो महीने से रीढ की हडडी की टी0बी0 से पीडित थी। इसी क्रम में लगभग 1 माह पूर्व मरीज को पेरालाइसिस हो गया एंव वह चलने-फिरने में अक्षम हो गयी।

 

शहर में कई जगह दिखाने के बाद परिजनो ने मेडिकल कालेज, मेरठ के हडडी रोग विशेषज्ञ डा0 कृतेश मिश्रा से सम्पर्क किया। मरीज को अस्पताल में भर्ती कर जांचे एंव एम0आर0आई0 कराई गयी। जिसमे पता चला टी0बी0 के कारण मरीज के स्पाईनल कार्ड पर दबाव बना हुआ है जिसके लिए डा0 कृतेश मिश्रा की टीम द्वारा “एन्टरोलेटरल डीकम्प्रेशन” नामक स्पाइन की सर्जरी की गयी।

 

ओपरेशन के लगभग एक सप्ताह बाद मरीज पूर्णतः स्वस्थ है एंव अपने पैरो पर चलने फिरने योग्य हो गयी है।

 

डा0 क्रितेश मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में रीढ की हडडी की टी0बी0 बहुत प्रचालित है एंव समय पर डाक्टरी सलाह एंव जांच द्वारा इसका निदान सभंव है। ओपरेशन टीम में डा0 नितिन, डा0 राहुल, एंव डा0 शिवम मौजूद रहे तथा एनस्थिसिया विभाग के डा0 योगेश माणिक एंव डा0 प्रमोद मौजूद रहे।

 

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाo आर सी गुप्ता ने डा कृतेश मिश्रा एवम उनकी पुरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments