पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने लंच से पहले कप्तान टॉम लाथम और विल यंग के रूप में दो विकेट गंवाए। दोनों ही विकेट भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने झटके। वैसे तो विल यंग का विकेट अश्विन ने झटका, लेकिन इसमें भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का भी अहम रोल रहा। दरअसल अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यंग का कैच लपका।
यहां पंत के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली को कैच को लेकर कोई अंदाजा नहीं था। लेकिन यहां सरफराज को लगा कि गेंद बल्ले से लगी। उन्होंने यहां रोहित को डीआरएस लेने के लिए राजी किया, जिससे टीम इंडिया को विकेट मिल गया।