शारदा रिपोर्टर मेरठ। हेल्थ एंड फिटनेस सोसाइटी रजि० मेरठ द्वारा मेरठ कॉलेज शताब्दी द्वार के बाहर बढ़ के पौधे लगा कर पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पौधरोपण करने से पर्यावरण व जन जीवन की भलाई के लिए कई लाभ होते हैं।
पेड़ वातावरण में अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में मदद करते हैं, प्रदूषकों को छानकर हवा की गुणवत्ता में सुधार करते हैं और वन्यजीवों को छाया और आश्रय प्रदान करते हैं। वनों को बहाल करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ ग्रह बनाने के लिए पेड़ लगाना एक महत्वपूर्ण कदम है।
अध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि मेरठ कॉलेज शताब्दी द्वार के बाहर सैकड़ो साल पुराना नीम का पेड़ था जिसकी छाया में सभी छात्र व अभिभावक गर्मी में राहत पाते थे। कुछ दिन पूर्व यह विशाल वृक्ष तेज हवा में टूट गया था जिस कारण यह द्वार सूना पड़ गया। भाविष्य में छात्रों व अभिभावकों को राहत देने की दृष्टि से द्वार के दोनों ओर बढ़ के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर डॉ राजेश कुमार सिंह, विपुल सिंघल, अमित कुमार गुप्ता, रोली गोयल, राजू रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में छात्र व समाजसेवी उपस्थित रहे।