spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयोजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को संकल्प यात्रा कार्यक्रम

योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को संकल्प यात्रा कार्यक्रम

-


मेरठ। ग्राम पंचायत कायस्थ गावडी विकास खंड मेरठ में मा0 जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियो द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत फार्म मशीनीकरण बैंक योजना के लाभार्थी कुलदीप, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की लाभार्थी अमरकौर, समाज कल्याण के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना की लाभार्थी निशा, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी गजराज सिंह, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी रीना को प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कविता, बबली, और बीना को प्रतीकात्मक रूप से चाबी का वितरण एवं अन्य योजनाओ के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषक अभिषेक नेहरा से सीधा संवाद स्थापित किया गया। डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी भ्रमण कर रही है और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts