Home Meerut समीपता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव

समीपता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जाग्रति विहार स्थित कलेवा रेस्टोरेंट में समीपता ग्रुप की ओर से हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रालोद नेत्री व वरिष्ठ समाजसेवी ऋचा सिंह पहुंची जिनका स्वागत किया गया।

तीजोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद गणेश वंदना की गई समीपता की प्रबंधक संजना वत्स रस्तोगी ने ऋचा का स्वागत किया उसके उपरांत कार्यक्रम की सहायक प्रबंधक कीर्ति भाटला, पंकुल कपूर, ने कार्यक्रम को आगे बढाया। कार्यक्रम की संचालिका रही रश्मि भाटला और अनिता निमानी जिन्होंने अपने साझा रुप से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। तीज क्वीन की विनर रही रश्मि शर्मा। अनु खरबंदा डांस कॉम्पिटिशन की विनर रही। तरनी फर्स्ट प्राइज आंचल सेकंड प्राइज सिंगिंग की विनर रही। रश्मि कार्यक्रम संयोजक रही।

इस मौके पर पूनम सक्सेना ,पूनम शर्मा,सपना सिंह सविता सिंघल, आस्था चावला, मनीषा वर्मा, नम्रता शर्मा, अनिता , सविता सिंघल,अनीता,अरुणा,आस्था,रमा वंदना मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here