– सोनू कश्यप हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने उतरे थे, कानून व्यवस्था का पुतला फूंका
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकतार्ओं ने मेरठ में सोनू कश्यप की हत्या के विरोध में हजरतगंज चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कार्यकतार्ओं को टांग-टांगकर बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया। हंगामा बढ़ने से पहले पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया। सपा कार्यकतार्ओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने सोनू कश्यप की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जीतू कश्यप ने कहा कि मेरठ में सोनू कश्यप की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ शासन के दबाव में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नाबालिग आरोपी को बालसुधार गृह भेज दिया गया है जबकि तीन-चार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
सोनू कश्यप के भाई ने भी कहा है कि उसकी अपनी जान का खतरा है। जब बांग्लादेश में कोई हिंदू जलाया जाता है तो हमारे मुख्यमंत्री सदन बोलते हैं लेकिन जब यही घटना उत्तर प्रदेश में होती है तो वह मौन हो जाते हैं। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने कानून व्यवस्था का पुतला फूंका है।

