मेरठ। रविवार को प्रशासन की ओर से सेहत के प्रति जागरूकता के लिए मेरठ हेल्थॉन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम संदीप भाटी, द्वितीय कुलदीप सिंह, तृतीय सौरभ यादव, चतुर्थ देवेंद्र, पंचम योगेंद्र तथा षष्ठम स्थान पर जतिन रहे। जबकि महिला वर्ग में प्रथम अर्पिता, द्वितीय आरती, तृतीय आरुषि, चतुर्थ दीपा सिंह, पंचम स्वाति यादव, षष्ठम फरहीन रहीं।
दौड़ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस तिराहा, इमली चौराहा, साकेत चौराहा, गऊशाला तिराहा होते हुए गंगानगर नाला कट तक और यहीं से यू-टर्न होकर इसी मार्ग से होकर पुलिस लाइन में संपन्न हुई। मेरी बेटी मेरी शान के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने पुलिस लाइन से निकली मेरठ हेल्थॉन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जबकि डीएम ने मतदान की शपथ दिलाई। मंडलायुक्त, डीएम और सीडीओ नूपुर गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
एशियन मैराथन चैंपियन डॉ. सुनीता गोदारा, प्रशिक्षु आईएएस गामिनी सिंगला व श्रुति शर्मा, एडीएम अमित कुमार, एडीएम सिटी बृजेश कुमार, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव मौजूद रहे।