spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrending15 नवंबर से जेवर एयरपोर्ट पर शुरू होगा रनवे ट्रायल, जानिए कब...

15 नवंबर से जेवर एयरपोर्ट पर शुरू होगा रनवे ट्रायल, जानिए कब से उड़ान भरेंगे विमान

-

  • पन्द्रह नवंबर से एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल शुरु होगा।
  • जेवर एयरपोर्ट पर बीस मार्च से उड़ान भरेंगे विमान।

Jewar international airport: जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अगले साल यानी 2025 में 20 मार्च से 17 अप्रैल के बीच इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। पहले दिन 30 फ्लाइटें आॅपरेट होंगी। इनमें 25 डोमेस्टिक, 3 इंटरनेशनल और 2 कार्गो फ्लाइट हैं। 15 नवंबर से इस एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल भी शुरू होने जा रहा है। ट्रायल के दौरान रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइट उतारी जाएंगी।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (नयाल) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कॉमर्शियल फ्लाइटों के ऑपरेशन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कैलिब्रेशन फ्लाइट का अप्रूवल कर दिया है। लगातार एक महीने तक रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। उन्होंने कहा इसका डेटा डीजीसीए की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 90 दिनों के अंदर उस डेटा पर अप्रूवल आ जाएगा। लाइसेंसिंग इस प्रोसेस की आखिरी कड़ी है। इसके बाद किसी भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन की परमिशन मिल जाती है।

डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि अगर 20 दिसंबर तक लाइसेंस मिल जाता है, तो अगले साल 20 मार्च से ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है। हमने जो फ्लाइट शेड्यूलिंग की है, उसमें 3 इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल है। पहले दिन इस एयरपोर्ट से 3 इंटरनेशनल फ्लाइटें यूरोप के लिए उड़ान भरेंगी। अभी तक आईटा से स्वीकृति नहीं मिली है। इसलिए अभी इंटरनेशनल फ्लाइट का नाम नहीं बताया जा सकता।

सीईओ का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। लैंडिंग सिस्टम का भी अप्रूवल आ चुका है। कैलिब्रेशन का भी अप्रूवल हो गया है। रनवे का अप्रूवल आॅलरेडी हो चुका है। अब कोई चीज बाकी नहीं रह गई है। फॉग सीजन 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक और कई बार 15 फरवरी तक रहता है। इसलिए ऑपरेशन की डेट मार्च में रखी गई है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts