Saturday, August 16, 2025
HomeTrendingटैरिफ को लेकर आरएसएस ने बुलाई बैठक, संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद...

टैरिफ को लेकर आरएसएस ने बुलाई बैठक, संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे

एजेंसी, नई दिल्ली। अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। अमेरिका के इस फैसले पर भारत ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी। हालांकि अब तक अमेरिका ने अपने इस फैसले को न तो वापस लिया है और न वापस लेने की बात कही है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी और अमेरिका पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। अब इसको लेकर संघ एक बड़ी बैठक करने जा रहा है जो देश की राजधानी दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से 19 और 20 अगस्त को बड़ी बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। अमेरिका की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद पदाधिकारियों की दिल्ली में आकस्मिक बड़ी बैठक बुलाई गई है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में संघ के सभी शीर्षस्थ अधिकारी शामिल रहेंगे। संघ की इस बैठक में मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी 6 सह सरकार्यवाह और कई अखिल भारतीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

संघ के इस माइंड स्टोरमिंग सेशन में अमेरिकी नई टैरिफ नीति का प्रभाव और उसके कुप्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जाए जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा और रणनीति बनाई जाएगी। यूएसए की तरफ से टैरिफ लगाए जाने के बाद आरएसएस ने अपने आर्थिक समूह की विशेष बैठक बुलाई है। आरएसएस के सभी शीर्षस्थ अधिकारियों के अलावा आर्थिक क्षेत्र में काम करने वाले संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में संघ के सभी प्रमुख अधिकारी और सहयोगी संगठनों के 50 से 60 पदाधिकारी चिंतन और मंथन करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments