Saturday, April 19, 2025
HomeDelhi Newsआरपीएफ सिपाही रीना बच्चे संग निभा रही ड्यूटी, यात्रियों ने देख कहा...

आरपीएफ सिपाही रीना बच्चे संग निभा रही ड्यूटी, यात्रियों ने देख कहा …मां तुझे सलाम


नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस महिला जवान को देख लोग सलाम कर रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर फर्ज निभाती रही RPF जवान। वही यात्रियों ने देख कहा मां तुझे सलाम। बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान के लिए शनिवार को भगदड़ मच गई थी इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वही अब आरपीएफ सिपाही रीना ने नवजात बच्चे के साथ ड्यूटी निभाई। लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।

 

 

15 फरवरी शनिवार का दिन। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ी। सबकी मंजिल एक वीकेंड में महाकुंभ स्नान, शनिवार की रात अचानक एक अनाउंसटमेंट हुई। कुंभ जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले जाने की। कानों तक आवाज आई. सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म तक खचाखच भरी भीड़ में हलचल मची। लोग पैनिक हुए। ट्रेन पकड़ने को सभी भागने लगे। देखते ही देखते अफरातफरी ऐसी मची कि भागदड़ का रूप ले लिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब भगदड़ मच चुकी थी। रेलवे और प्रशासन अब और कत्लेआम मचने से रोकने में जुटी थी। तब तक देर हो चुकी थी, 18 लोगों की जानें जा चुकी थीं।

कैसे हुई घटना: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची. इसी दौरान यह घटना हुई। महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

हालांकि, अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस बीच एक तस्वीर ऐसी आई है, जिसे देखते ही लोगों को एक मां का कर्म और फर्ज याद आ गया। जी हां, दिल्ली में शनिवार रात करीब नौ बजे जिस तरह से भगदड़ मची, उसके बाद रेलवे अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। किसी अनहोनी को रोकने के लिए आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। रविवार यानी 16 फरवरी को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों को विशेष तौर पर सतर्क किया गया। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से अंजाम देने का प्रयास किया गया। रविवार को जब यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थे, तो उन्हें एक ऐसी महिला आरपीएफ जवान दिखी, जो डबल ड्यूटी निभा रही थीं. एक मां की और दूसरी अपनी नौकरी।

कौन हैं महिला जवान: दरअसल, ये हैं रीना। यह RPF में कार्यरत हैं। ड्यूटी के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर कोई भगदड़ न मचे, इसके लिए सिपाही रीना यात्रियों को सतर्क कर रही हैं। वह अपनी नवजात बच्चे को अपने सीने से लगाई हुई हैं। बच्चे को गोद में लेकर और अपनी ड्यूटी निभाकर रीना ‘नारीशक्ति’ का भी परिचय दे रही हैं। आरपीएफ सिपाही रीना की यह तस्वीर न्यूज18 इंडिया के कैमरे में कैद हो चुकी है। उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना किया। हालांकि, ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि उनका कुछ भी कहना उनके प्रोटोकॉल के तहत नहीं आता है।

सभी कर रहे सलाम: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस महिला जवान को देख लोग सलाम कर रहे थे। बच्चे के गोद में लेकर और लोगों को समझातते हुए इस महिला जवान को ड्यूटी पर देखने के बाद आम लोग उन्हें सैल्यूट करते हुए नजर आए. बहरहाल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ कांड की जांच शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डीसीपी रैंक के अधिकारी जांच दल का नेतृत्व कर रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक अन्य घायल हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments