Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेवला फ्लाईओवर के पास आज से हुआ रूट डायवर्ट

मेवला फ्लाईओवर के पास आज से हुआ रूट डायवर्ट


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेवला फ्लाईओवर के पास आज से अगले कुछ दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

 

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर मेवला फ्लाईओवर के पास आज यानी शनिवार से आगामी कुछ दिन तक दिल्ली-मेरठ रोड की दोनों साइड पर सड़क का कुछ हिस्सा वाहनों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यहां निर्माण कार्य के लिए सड़क का कुछ हिस्सा प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत के हिसाब से वाहनों का संचालन जारी रहेगा।

 

इस संबंध में एनसीआरटीसी की कार्यदायी कंपनी की ओर से स्थानीय पुलिस और प्रशासन से अनुमति ली गई है। डायवर्जन पिलर संख्या 1354 से 1357 के बीच में कार्य किया जा रहा है। यह डायवर्जन जरूरत के मुताबिक समय-समय पर लागू होगा। आम लोगों की सहूलियत के लिए टीमें रात में अधिक काम कर रही हैं।
डायवर्जन के दौरान सभी कार्य बैरिकेडिंग जोन में होंगे। निर्माण स्थलों के पास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मार्शल लगाए जाएंगे। निर्माण स्थल के पास उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments