Home CRIME NEWS वीडियो डिलीट कर देते तो नहीं होती मोंटी और मनोज की हत्या

वीडियो डिलीट कर देते तो नहीं होती मोंटी और मनोज की हत्या

0
खरखौदा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा
  • खरखौदा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा, हत्यारोपी गए जेल।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। झांकी कलाकार मोंटी और मनोज के हत्यारोपी अंकुश और नवीन को खरखौदा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। हत्यारोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या से पहले मोंटी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कराने की कोशिश की थी। अगर वे वीडियो डिलीट कर देते तो हत्या नहीं होती।

हत्यारोपियों ने बताया कि वे कई दिन से परेशान थे। मोंटी ने अंकुश से कह दिया था कि वह उसे शादी नहीं करने देगा। वह किसी भी दिन उसके घर जाकर रहना शुरू कर देगा। इससे अंकुश डरा हुआ था।

उधर, मनोज ने भी नवीन से साथ रहने के लिए बोल दिया था। इसको लेकर अंकुश और नवीन ने मोंटी को आम के बाग में बुलाया था। उनका इरादा था कि मोंटी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर देंगे। लेकिन मोंटी अपने साथ मनोज को भी लेकर पहुंच गया। काफी देर तक उनमें बात होती रही, लेकिन मोंटी ने साफ कह दिया कि वह अंकुश को नहीं छोड़ सकता है। उसे शादी नहीं करने देगा।

इस पर अंकुश और नवीन ने मोंटी का फोन छीनकर वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें पैटर्न लॉक लगा था। मोंटी फोन छीनने के लिए भिड़ा तो अंकुश ने उसका गला दबाकर मार डाला। नवीन से कहा कि मनोज को भी मार दे, जिसके बाद नवीन ने बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी।

खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मोंटी का मोबाइल अंकुश के घर से बरामद हो चुका है। मनोज की हत्या में इस्तेमाल की गई बेल्ट पहले ही बरामद हो चुकी है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि दोनों
आरोपियों अंकुश और नवीन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये है घटना: खरखौदा थाना क्षेत्र में पांची गांव के जंगल में बुधवार शाम दीपक उर्फ मोंटी निवासी नरहाड़ा लोहियानगर और मनोज उर्फ कमल निवासी बिजौली खरखौदा के शव बरामद हुए थे। मोंटी और मनोज जागरण में युवती के वेश में नाच-गाने का काम करते थे। छह माह पहले उनकी मुलाकात कैली निवासी अंकुश और नवीन से हुई थी।

 

मोंटी के अंकुश से और नवीन के मनोज से समलैगिंक संबंध हो गए थे। अंकुश की शादी की बात चलने पर मोंटी विरोध कर रहा था। वह अंकुश से शादी करने का दबाव बना रहा था। मोंटी और मनोज ने अंकुश और नवीन के साथ संबंधों की वीडियो बना ली थी। दोनों वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने की धमकी दे रहे थे। जिस पर अंकुश और नवीन ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

 

यह खबर भी पढ़िए-

दोहरा हत्याकांड: बेरहम तरीके से किया था झांकी कलाकारों का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here