- महापर्व छठ के लिए पुलिस ने किया रूट डायवर्जन,
- भारी और हल्के वाहनों रहेंगे प्रतिबंधित।
गाजियाबाद। कल से हिंडन नदी की ओर भारी व हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे। रूट डायवर्जन सात नवंबर को दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और आठ नवंबर की सुबह तीन बजे से समाप्ति तक रहेगा। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि छठ पर्व के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।
छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। कल यानी (बृहस्पतिवार) से हिंडन नदी की ओर भारी व हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे। रूट डायवर्जन सात नवंबर को दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और आठ नवंबर की सुबह तीन बजे से समाप्ति तक रहेगा। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि छठ पर्व के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।
चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान : न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार बाया बस अड्डा/मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन न्यू लिंक रोड से एनएच-09 से होकर जाएंगे। मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ निजी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन करहेड़ा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए जाएंगे। कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन वसुंधरा होकर जाएंगे।
भारी वाहनों के लिए तय किया गया रूट:
– न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार, नया बस अड्डा मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवासायिक वाहन नहीं जा सकेंगे
– मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवासायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-09 होकर जाएंगे
– कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे
– मेरठ की ओर से आने वाले मेरठ तिराहा होकर मोहननगर/ सीमापुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से
– एनएच-09 होकर जाएंगे। वहीं, एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा
– भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार/करहेडा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से मोहन मिकिन्स यू-टर्न से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर जाएंगे
– हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन एनएच-09 से होकर जाएंगे।