Saturday, April 19, 2025
HomeAccident Newsबलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर कोहरे के कारण ट्राले से भिड़ी रोडवेज बस, मची...

बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर कोहरे के कारण ट्राले से भिड़ी रोडवेज बस, मची चीख पुकार, एक मौत

  • एक महिला यात्री की दर्दनाक मौत, पांच घायल।

बलरामपुर। कोहरे के कारण सोमवार की सुबह बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस ट्राला से टकरा गई। इसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इसमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बलरामपुर डिपो की कानपुर से बढ़नी के बीच संचालित होने वाली रोडवेज बस सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। गैसड़ी के पास रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस कोहरे के कारण सामने से आ रही कार के कारण सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। बस में सवार 40 यात्रियों में से उर्मिला (50) निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु (35) निवासी नेपाल, सांवरी (65) सिद्धार्थनगर, सनी (32) सिद्धार्थ नगर और राजेश (32) कानपुर देहात घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी गैसड़ी लाया ( गंभीर अवस्था में घायल उर्मिला, रामनिवास व विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज करके छोड़ दिया गया है।

प्लास्टिक का दाना लेकर जा रहा था ट्राला

ट्राला पानीपत से प्लास्टिक का दाना लाकर सोनौली बॉर्डर जा रहा था। रजडेरवा के पास चालक ने सड़क के किनारे ट्राला खड़ी करके टायर से गिट्टी आदि निकल रहा था, इतने में अनियंत्रित रोडवेज ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दी। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। एसओ राजकुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर है, कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments