दौराला। सिवाया टोल प्लाजा द्वारा सडक सुरक्षा प्रभात फेरी निकाली गई । टोल अधिकारियों ने तिरंगा चौक से प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।प्रभातफेरी हाइवे से मोदीपुरम तक निकाली गई। टोल अधिकारियों व कर्मचारियों ने वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की अपील की।
मैनेजर शाहनवाज ने बताया कि प्रभातफेरी का उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना रहा। कहा कि वाहन चालक यातायात के नियमो का उलंघन कर हादसे के शिकार हो रहे हैं और दूसरो को भी नुकसान पहुंचाहते है। प्रभातफेरी से चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चालने और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
उप मैनेजर शिवा ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे संभाल कर रखें थोड़ी सी चूक जीवन के पहिए को तोड़ सकती है। कहा कि जब भी सड़क पर चले ट्रैफिक नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और वाहन धीमी गति से चलाएं। इस दौरान प्रोजेक्ट हेड एंड्रयू लुईस, अश्वनी चौहान, मनिंदर विहान, राणा प्रताप, अनुज सोम, अश्विनी चौधरी, नीरज डागर, अमित राठी, अभिषेक, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।