– हरिद्वार से लौट रहे थे
ग्रेटर नोएडा। के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। गुरुवार की देर रात को एक कार आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी है। सभी लोग हरिद्वार से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मशक्कत के बाद कार से घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात को एक सड़क हादसा हुआ। थाना दादरी क्षेत्र के अकबरपुर टोल प्लाजा के पास एक वैगनआर कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। हरियाणा नंबर की वैगनआर कार और तेलंगाना नंबर का ट्रक की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जब इस हादसे की सूचना दादरी पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद पुलिस ने क्रेन और हाइड्रा की मदद से कार को काट-काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
कार में सवार 6 लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मथुरा के गौरव, फरीदाबाद के कार चालक लोकेश और फरीदाबाद के 31 वर्षीय गौतम को मृत घोषित कर दिया। घायलों में पलवल के ललित की हालत गंभीर है और वे उपचाराधीन हैं। फरीदाबाद के हरविंदर और कुलदीप की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घायलों को अस्पताल में ब्लड की कमी हुई तो पुलिस कर्मियों ने भी अपना ब्लड उनको दिया है। जिनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि कार में सवार होकर 6 लोग हरिद्वार से फरीदाबाद को लौट रहे थे। दादरी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं ट्रक और कार को कब्जें में लिया गया है। साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर यातायात सामान्य कर दिया गया है।

