spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsBijnor Accident News: सड़क हादसे में महिला की मौत, भतीजा घायल

Bijnor Accident News: सड़क हादसे में महिला की मौत, भतीजा घायल

-

– काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर।

बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्वस्तिक गार्डन के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा महिला का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल भतीजे को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
मृतक महिला की पहचान स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गंगाधरपुर निवासी 35 वर्षीय सोनम, पत्नी कोमल सिंह के रूप में हुई है। सोनम बुधवार को अपने परिजनों के साथ थाना नगीना के गांव समसपुर सद्दो में एक रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।

बताया जा रहा है कि देर शाम करीब 7 बजे सभी लोग अपने गांव लौट रहे थे। कुछ परिजन अन्य वाहनों में सवार थे, जबकि सोनम अपने 27 वर्षीय भतीजे प्रदीप कुमार, पुत्र करण सिंह, निवासी गंगाधरपुर के साथ बाइक से लौट रही थीं।

जब वे धामपुर थाना क्षेत्र में नगीना रोड स्थित स्वस्तिक गार्डन के पास पहुंचे, तो हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनम और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे आ रहे अन्य परिजनों ने दोनों को सीएससी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts