- रालोद अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह ने बिजनौर जनसभा में साधा अखिलेश पर निशाना,
- कहा- कुश्ती से पहले ही हो गए हैं चित
बिजनौर। रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां मैं और भाजपा के नेता जुट रहे हैं। सामने वालों की कोई खबर नहीं, गहरी नींद में सो रहे हैं। अखिलेश यादव बिजनौर आने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। अब तक उनका कार्यक्रम नहीं हुआ। कुश्ती होने से पहले ही चारों खाने चित हो गए हैं। इसे पटखना कहते हैं।’ साथ ही एनडीए के साथ किए गए गठबंधन को भविष्य के लिए हितकारी बताया।
मंडावली के किसान इंटर कॉलेज में चुनावी सभा में पहुंचे जयंत चौधरी का बंगाली समाज की महिलाओं ने शंखनाद कर स्वागत किया। मंत्रोंच्चार के साथ बुजुर्गो ने पगड़ी बांधकर सम्मान दिया। चौधरी जयंत सिंह ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार चंदन चौहान के युवा होने का हवाला देते हुए कहा, ‘मैं भी इस उम्र में मथुरा से सासंद था। नौजवान क्षेत्र के विकास के लिए दिन में भी सपने देख लेते हैं। चंदन किसी से भेदभाव नहीं करेगा, सबको एक बराबर रखेगा और मान सम्मान देगा।’
जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब सभाओं में अपनी पार्टी के घोषित उम्मीदवार की नैतिकता पर सवाल उठने पर जनता के सामने चुनावी माहौल में कह देते थे। अब ऐसी नैतिकता नहीं बची, अब कुछ पार्टियों में उम्मीदवारों की गुणवत्ता का आधार बैंक बैलेंस देखा जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजकुमार सांगवान ने लोगों की सेवा अपना जीवन लगा दिया, उनके पास कोई संपंत्ति नहीं है। जिसे किसी से एनओसी लेने की जरुरत नहीं है।
कहा कि चौधरी चरण सिंह को भाजपा सरकार ने सम्मान देने का काम किया है। हम भी वफादार हैं। देश के गरीब, किसान, मजूदर के साथ वफादारी करनी है। इसी के नाते लोकदल ने एनडीए में आने का फैसला लिया। नेताओं को फैसला लेते हुए एक आंख पीछे अतीत की रखनी पड़ती है। हमने विपक्ष में रहते हुए संघर्ष किया और लाठियां खाई हैं। वहीं, दूसरी आंख भविष्य की ओर रखकर किसान का भला करने और विकास के लिए एनडीए में शामिल हुए हैं। हमेशा सड़क पर बैठकर पत्थर फेंकने से नहीं, मुख्य व्यवस्था में जुड़कर किसान के काम होते दिखाई देंगे।
जयंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, ऐसे में किसान मजदूर और गरीब के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कहा कि ईवीएम में चौथे नंबर पर बटन को इस तरह दबा देना जब ईवीएम खुलेगी तो पहले नंबर पर चंदन चौहान पहुंच जाए। जनसभा को भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
जयंत सिंह ने कहा कि हर श्रमिक के सम्मान को योजना बन रही हैं। चरण सिंह भी यह सोचते थे कि कुटीर उद्योग में खेती से हट रहे लोगों को रोजगार मिलेगा। किसानों के लिए तमाम समस्याएं है, जमीन बढ़ नहीं सकती बल्कि घटेगी। ऐसे में कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। कहा कि कुटीर उद्योग लगाने वालों और निवेश करने वालों के लिए यूपी में लाल कालीन बिछेगी।