Home Education News आरजी की छात्राओं ने लिया कृषि ड्रोन पर प्रशिक्षण

आरजी की छात्राओं ने लिया कृषि ड्रोन पर प्रशिक्षण

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। आरजी इंटर पीजी कॉलेज की छात्राओं ने कृषि-ड्रोन परियोजना के अंतर्गत केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कृषि ड्रोन कार्यशाला में कृषि ड्रोन पर प्रशिक्षण लिया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय के वीसी प्रो. केके सिंह, डा. ब्रजेश सिंह, सीपीआरआई से संजय रावत व डा. आरके सिंह कार्यशाला मे प्रमुख वक्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की गई।

 

 

कार्यशाला का उद्देश्य महिला, किसानों, छात्रों व हितधारकों को एग्रीड्रोन के लाभों और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए पीएम ड्रोन दीदी कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना था। जिससे उन्हें एग्रीड्रोन के लिए मानव रहित हवाई वाहन पायलट के रूप में प्रशिक्षित किया जा सके। कृषि ड्रोन के विभिन्न लाभों में किसानों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए फसलों में कीटनाशकों और जैव उर्वरकों की सुरक्षित डिलीवरी, कम लागत के साथ उत्पादकता बढ़ाना आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कीटनाशकों व उर्वरकों के लिए नैनो तकनीक के लाभ एवं सीमा के साथ समझाया गया।

 

 

इस कार्यक्रम में रघुनाथ कन्या महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्राओं दीपांशी, शिवानी, अन्विता, दिव्या व सना को कृषि में महिला सशक्तिकरण के लिए नए नवाचार को अपनाने के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी और उत्साह के लिए शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. मधु मलिक और वनस्पति विज्ञान विभाग की निर्लेप कौर संकाय सदस्यों ने भविष्य में स्टार्टअप, नवाचारों को लेकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस दौरान निदेशक सीपीआरआई शिमला डा. ब्रजेश सिंह व विभिन्न केन्द्रों के वैज्ञानिकों ने भी कृषि में ड्रोन प्रणालीको अपनाने को लेकर किसानो को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा एपिकल रूट कटिंग तकनीक के लिए सीपीआरआई और प्रमाणित आलू उत्पादक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। प्रदर्शनी में सीपीआरआई द्वारा विकसित आलू की विभिन्न प्रकार जैसे कुफरी नीलकंठ, कुफरी बहार, नैनो यूरिया व जैव उर्वरक उत्पादों के छिड़काव के तरीकों को भी किसानों के सामने प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागो से लगभग 300 प्रतिभागियों को कार्यशाला से उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के साथ ड्रोन की कार्यप्रणाली को जानने का अवसर मिला।

आरजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक ने आयोजकों को कॉलेज की छात्राओं का कार्यशाला मे प्रतिभागिता का अवसर देने पर आभार प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here