शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के शोधार्थी विशु शर्मा ने इंडियन केमिकल काउंसिल की 44 वीं एनुअल नेशनल कॉन्फ्रेंस में ओरल प्रेजेंटेशन में प्रतिभाग लिया। विशु शर्मा ने सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन आॅफ मेटल कॉम्प्लेक्स फ्रॉम पोली इथाईलीन टेरिथैलेट वेस्ट डिराइव्ड एरोमेटिक एमाइड्स लीजेंड्सह्व पर ओरल प्रेजेंटेशन दिया।

इस शोध को इसकी सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और औद्योगिक उपयोगिता के लिए अत्यधिक सराहा गया तथा विशु शर्मा को प्रोफेसर ए. पी. मिश्रा अवार्ड फॉर बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन से पुरस्कृत किया गया ।
शोधार्थी विशु शर्मा ने यह शोध अपने मार्गदर्शक प्रो. राकेश कुमार सोनी (रसायन विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) के निर्देशन में संपन्न किया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रोफेसर जयमाला, डॉ नाजिया तरन्नुम, डॉ मीनू तेवतिया, डॉ प्रियंका कक्कड़, डॉ मनीषा भारद्वाज, डॉ मुक्ति वर्मा, डॉ निखिल कुमार, डॉ मोहित चौहान, डॉ नीरज रवि व अन्य ने विशु शर्मा को बधाई दी।

