spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक का हुआ जिर्णोद्धार

मेरठ कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक का हुआ जिर्णोद्धार

-


शारदा न्यूज, मेरठ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित महाविद्यालय मेरठ कॉलेज के एथलेटिक ट्रैक का जीर्णोद्धार किया गया। बताया जा रहा है यह ट्रैक बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बुरी तरह से नष्ट हो गया था। जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित मंच का उद्घाटन डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल अवैतनिक मंत्री मेरठ कॉलेजिएट प्रबंध समिति
के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जयवीर सिंह सदस्य मेरठ कॉलेजिएट प्रबंध समिति एवं प्रोफेसर अंजलि मित्तल प्राचार्या मेरठ कॉलेज उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मेरठ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने कहा कि मुख्य कैंपस के साथ-साथ मेरठ कॉलेज के खेल प्रांगण विक्टोरिया पार्क के विकास में महाविद्यालय की प्रबंध समिति का सहयोग प्रशासनीय है। भविष्य में एथलेटिक ट्रैक पर चेंजिंग रूम स्टोर रूम आदि की व्यवस्था का भी प्रयास किया जाएगा। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति कॉलेज के विकास में हमेशा तत्पर है। चाहे कॉलेज में फुटबॉल एकेडमी, शूटिंग अकादमी के संचालन की बात हो अथवा एथलेटिक ट्रैक की मरम्मत, जीर्णोद्धार के साथ-साथ एथलीट मंच जिसे स्टेडियम का रूप दिया जाना। या फिर इसके निर्माण की बात हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी अग्रवाल सचिव प्रबंध समिति मेरठ कॉलेज तथा मेरठ शहर के जाने-माने चिकित्सक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे कर्म ही हमें महान बनाते है इसलिए मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति का मुखिया होने के नाते यह मेरा कर्तव्य था कि इस क्षतविक्षहत एथलेटिक ट्रैक को पुनः निर्मित किया जाए। कॉलेज का विकास में चाहे शैक्षणिक अथवा खेलो हेतु जो भी सुविधा आवश्यक हैं उन्हें विकसित किया जाएगा। जहां भी आपको प्रबंध समिति की आवश्यकता होती है हम 24 घंटे आपके साथ हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना के पश्चात नवनिर्मित मंच और एथलेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों शिक्षकों और प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। मंच एवं कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर योगेश कुमार, समन्वयक भामाशाह खेल प्रांगण मेरठ कॉलेज ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा पवार, प्रोफेसर नीलम पवार, प्रोफेसर सचिन कुमार, प्रोफेसर पवन कुमार, डॉक्टर सुधीर कुमार, विपिन कुमार, संदीप कुमार, कुमारी वंशिका, रविंद्र कुमार, संजय रस्तोगी व शाहिद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts