Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशModinagarमोदीनगर में धार्मिक स्थल पर मिले पशुओं के अवशेष

मोदीनगर में धार्मिक स्थल पर मिले पशुओं के अवशेष

  • लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मोदीनगर। मुरादनगर में सरना खुर्मपुर मार्ग पर एक धार्मिक स्थल के पास पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठन के कार्यकतार्ओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सरना खुर्मपुर मार्ग स्थित एक धार्मिक स्थल के पास सोमवार देर रात लोगों को सूचना मिली कि पशुओं के अवेशष पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। वहां पर जाकर देखा तो पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। जगह जगह खून के निशान होने के चलते अंदाजा लगाया गया कि किसी ने अभी यह काम किया है।

सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी व अन्य हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। बदमाशों ने सरेआम गौकशी कर ली है। सूचना मिलते ही एसीपी नरेश कुमार व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंचे।

हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबाने की बात कह रही है। इस संबंध में एसीपी ने बताया कि गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments