Home Meerut ई-पोर्टल पर अटके रिफंड, डिजिटल डायरी भी नहीं अपडेट

ई-पोर्टल पर अटके रिफंड, डिजिटल डायरी भी नहीं अपडेट

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की ओर से ई-पोर्टल पर विभिन्न आवेदनों के जरिए सुविधाएं दी जा रही हैं। पिछले कुछ समय से ई-पोर्टल में रिफंड के मामले अटक रहे हैं, डिजिटल डायरी में भी आंकड़े अपडेट नहीं हैं।

उधर, आॅनलाइन बिल्डिंग अप्रूवल सिस्टम (ओबीपास) सिस्टम के तहत हाई रिस्क जोन के नक्शे अटक गए हैं। मेडा में तेजी के साथ डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। इसके बावजूद प्राधिकरण की ई पोर्टल पर रिफंड के कई मामले पेंडिंग है, जबकि रोजाना की घटनाओं को अपडेट करने के लिए डिजिटल डायरी पर भी बहुत ज्यादा अपडेट लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

अफसरो का कहना है कि डिजिटाइजेशन का कार्य कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। चुनाव के बाद वेबसाइट और विभिन्न जानकारी पूरी तरह से अपडेट कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here