- दिनभर हीटवेव ने झुलसाया, नहीं मिली राहत,
- दो जून तक ऐसे ही रहेगा मौसम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। नौतपा में लगातार तप रही वेस्ट यूपी की धरती के बीच मंगलवार को तापमान ने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया। सीजन में पहली बार पर 44 डिग्री पर पहुंच गया। पिछले 22 साल में सबसे ज्यादा 28 मई का दिन गर्म दर्ज किया गया। अभी दो जून तक राहत मिलने के आसार नहीं है।
इस बार मई महीने में पड़ रही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लगातार गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है। पिछले 15 दिन से लगातार गर्मी का असर बहुत तेज हो रहा है। इस समय गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन र रात काटनी मुश्किल हो रही है। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है और गर्मी के सितम के चलते शहरवासी हलकान है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में गर्मी से जूझ रहे लोगों को अभी राहत के आसार नहीं मिल रहे हैं। सीजन में पहली बार दिन में तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है।
अभी 48 घंटे तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 28 मई पिछले करीब 22 वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म रहा है। यहां का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं है।
200 पार पहुंचा एक्यूआई: तापमान के बढ़ने के साथ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ रहा है, जिस कारण शहर की हवा दूषित हो रही है। शहर में जयभीमनगर का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज किया गया। मेरठ का एक्यूआई स्तर 207 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 262, गंगानगर में 178, पल्लवपुरम 182, दिल्ली रोड 190, बेगमपुल 225, तेजगढी चौराहा 187 दर्ज किया गया।
नौतपा में इन फलों व सब्जियों का करें सेवन
चिकित्सक डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि नौतपा में भीषण गर्मी व लू चल रही है। इससे बचने के लिए लोगों को आम या कैरी, सेब, केला, तरबूज, खरबूजा, संतरा, बेरीज, खीरा, लौकी, तोरई, नींबू, कीवी व नारियल का सेवन करना चाहिए। बताया कि इन फलों व सब्जियों में काफी संख्या में मिनरल्स होते है, जो शरीर को ऊर्जा देते है। गर्मी से शरीर में नमक और मिनरल्स की कमी हो जाती है। ऐसे में इन फलों व सब्जियों के सेवन से नमक व मिनरल्स की मात्रा को पूर्ण किया जा सकता है। बताया कि वह रोगियों को इन फलों व सब्जियों के सेवन की सलाह दे रहे है।