नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर मैच में 12 विकेट लिये।
जडेजा सौराष्ट्र की ओर से टीम में खेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया, जबकि दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने भी धमाका मचाते हुए दिल्ली के बैटिंग आर्डर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट लिया।